10 रूपये के सिक्के पर सस्पेंस, ऐसा क्या है इस सिक्के में ?

यूपी के नोएडा समेत कुछ शहरों में फैल रही अजीबोगरीब अफवाह ने 10 रुपये के सरकारी सिक्के पर सवालिया निशान लगा दिया है। अफवाह के चलते न तो दुकानदार और न ही ग्राहक 10 रुपये के सिक्के को स्वीकार कर रहे हैं। इस बारे में लोगों का ये भी कहना है कि सरकार इन सिक्कों को बंद करने जा रही है, लेकिन यह आदेश कब आया और किसने दिया, इस बारे में कोई भी स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है।

पिछले 15 दिनों से चल रही यह अफवाह शुरू में कुछ गांवों तक सीमित थी, लेकिन अब गांवों से निकलकर मदर डेयरी और सेक्टरों की मार्केट तक पहुंच गई है। लोगों के साथ दुकानदार भी इस अफवाह से परेशान हैं। आलम ये है कि जब वे ग्राहकों को 10 रुपये का सिक्के देने की कोशिश करते हैं तो अफवाह से डरे लोग सिक्के की जगह 10 रुपये का नोट देने की मांग कर रहे हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर एके सिंह ने बताया कि यह कोरी अफवाह है। सरकार ने 10 रुपये के सिक्के को बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है। लग रहा है कि समाज में उथल-पुथल मचाने के लिए कुछ लोग जानबूझकर इस अफवाह को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति 10 रुपये का सिक्का लेने से मना करे तो सबूत के साथ उसकी रेकॉर्डिंग कर सिटी मैजिस्ट्रेट, डीएम ऑफिस या आरबीआई की वेबसाइट पर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट करें। कंप्लेंट सही पाए जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और दोषी को कारावास की सजा के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Previous
Next Post »

DD Girnar

Lrd Question Paper 2022

Footer Logo

Ads Section

Popular Posts