रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले हफ्ते शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में रिलायंस जियो के 4-जी टैरिफ प्लान की घोषणा की। घोषणा के अनुसार उपभोक्ताओं को सोमवार (5 सितंबर) से जियो सिम मिलने शुरू हो गए हैं। जियो के लॉन्च की घोषणा के मौके पर अंबानी ने कंपनी की एक अन्य महत्वाकांक्षी योजना ‘फाइबर टू द होम’ (एफटीटीएच) के बारे में भी जानकारी दी। ‘रिलायंस जियो गीगाफाइबर’ नामक सेवा के भारत के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगी। इसके तहत उपभोक्ताओं के घर तक ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट सेवा पहुंचाई जाएगी। मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो एफटीटीएच नेटवर्क से उपभोक्ताओं को 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध हो सकेगी। इस स्पीड का मतलब ये है कि उपभोक्ता 1 जीबी का कोई वीडियो करीब 1 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे।
हिपकास्क कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) अर्जुन हेमराजानी ने सोशल मीडिया पर बताया कि रिलायंस पुणे और मुंबई में अपने एफटीटीएच नेटवर्क का परीक्षण भी शुरू कर चुका है। हेमराजानी ने दावा किया कि कुछ दिन पहले ही उन्हें तीन महीने के ट्रायल के लिए 100 एमबीपीएस का कनेक्शन मिला है। हेमराजानी ने ट्विटर पर अपने ट्रायल नेटवर्क के स्पीड टेस्ट का रिजल्ट भी शेयर किया। उनके नए कनेक्शन की अपलोड स्पीड 93 एमबीपीएस तक है। उन्होंने मुंबई के बाद पुणे से भी स्पीड टेस्ट रिजल्ट शेयर किया जिससे साफ हो गया कि रिलायंस पुणे में भी ऐसा परीक्षण कर रहा है। उनके द्वारा किए गए स्पीड टेस्ट के स्क्रीनशॉट में 743.28 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड दिख रही थी। उन्होंने संकेत किया कि नए एफटीटीएच नेटवर्क से 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिल सकती है।
सालाना आम बैठक में अंबानी ने दावा किया कि रिलायंस देश के 100 शहरों में आप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क बिछाएगा। इस नेटवर्क के तहत उपभोक्ताओं के घरों और दफ्तरों तक हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा सकेगा। अंबानी ने कहा कि उनका ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क विश्वस्तरीय होगा। रिलायंस ने एफटीटीएच नेटवर्क के टैरिफ प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है रिलायंस अगले साल तक ये सुविधा उपभोक्ताओं को देना शुरू कर देगा। अभी ये नेटवर्क परीक्षण स्तर पर है। रिलायंस जियो 4-जी सिम कार्ड सोमवार से सभी रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध हैं। 31 दिसंबर 2016 तक सभी उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो की सभी सेवाएं मुफ्त मिलेंगी।
हिपकास्क कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) अर्जुन हेमराजानी ने सोशल मीडिया पर बताया कि रिलायंस पुणे और मुंबई में अपने एफटीटीएच नेटवर्क का परीक्षण भी शुरू कर चुका है। हेमराजानी ने दावा किया कि कुछ दिन पहले ही उन्हें तीन महीने के ट्रायल के लिए 100 एमबीपीएस का कनेक्शन मिला है। हेमराजानी ने ट्विटर पर अपने ट्रायल नेटवर्क के स्पीड टेस्ट का रिजल्ट भी शेयर किया। उनके नए कनेक्शन की अपलोड स्पीड 93 एमबीपीएस तक है। उन्होंने मुंबई के बाद पुणे से भी स्पीड टेस्ट रिजल्ट शेयर किया जिससे साफ हो गया कि रिलायंस पुणे में भी ऐसा परीक्षण कर रहा है। उनके द्वारा किए गए स्पीड टेस्ट के स्क्रीनशॉट में 743.28 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड दिख रही थी। उन्होंने संकेत किया कि नए एफटीटीएच नेटवर्क से 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिल सकती है।
सालाना आम बैठक में अंबानी ने दावा किया कि रिलायंस देश के 100 शहरों में आप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क बिछाएगा। इस नेटवर्क के तहत उपभोक्ताओं के घरों और दफ्तरों तक हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा सकेगा। अंबानी ने कहा कि उनका ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क विश्वस्तरीय होगा। रिलायंस ने एफटीटीएच नेटवर्क के टैरिफ प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है रिलायंस अगले साल तक ये सुविधा उपभोक्ताओं को देना शुरू कर देगा। अभी ये नेटवर्क परीक्षण स्तर पर है। रिलायंस जियो 4-जी सिम कार्ड सोमवार से सभी रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध हैं। 31 दिसंबर 2016 तक सभी उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो की सभी सेवाएं मुफ्त मिलेंगी।