परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स

बारिश के मौसम में लड़कियों को सबसे ज्यादा बात परेशान करने वाली होती है, तो वो है क्या पहने। मौसम के अनुसार अक्सर ये सोच नहीं पाते कि क्या पहनना चाहिए। कभी मौसम ठंडा रहता है तो कभी गर्म। स्टाइल में कहीं कोई कमी ना रह जाएं, इसलिए इस बार फैशन वल्र्ड में कुछ ऐसे ही कपडे फैशन में है, जो आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं, जिन्हें पहनकर आप कम्पलीट परफेक्ट लुक पाएंगी। इसके लिए आप अपने पसंदीदा एक्टर को भी फॉलो भी कर सकते हैं।

* शॉर्ट, लॉन्ग स्कर्ट - स्कर्ट एक बार फिर फैशन में है। इस बार इसकी डिजाइन में वैरायरटी काफी है। बस फर्क इतना है कि आप अपने कम्फर्ट के अनुसार लॉन्ग शॉर्ट स्कर्ट या रैपरॉन ट्राई कर सकती हैं।

फ्रिल वाली स्कर्ट युवा लडकियों के बीच काफी लेकर लोकप्रिय है।

* जींस व कॉटन पैंट का फैशन हमेशा रहेगा। जीन्स को किसी भी शर्ट या शार्ट कुर्ते पर पहन सकते हैं और ये झट से पहनने वाली ड्रेस है इसलये ये गर्ल्स में ज्यादा प्रचलित हैं।

* कलर्स व प्रिंट्स - आजकल डार्क कलर्स का ज़माना कम है। लड़कियां आजकल लाइट कलर्स और प्रिंटेड ड्रेस ज्यादा पसंद करती हैं। चाहे वे फ्लॉवर प्रिंट्स कुरती, सूट टॉप, स्कर्ट या फिर साडी में ही क्यों ना हों, क्योंकि सभी फ्लॉवर प्रिंट्स ड्रेस हॉट सीजन में कूल लुक देती है।

* टी-शर्ट - टीशर्ट का फैशन तो सदाबहार है। आप इसे कभी भी किसी भी मौसम में पहन सकते हैं। यह पहनने में कंफोर्टबल भी होती हैं। इसे आप अपनी बॉडी के अनुसार फिट करा कर पहन सकती है।
Previous
Next Post »

DD Girnar

Lrd Question Paper 2022

Footer Logo

Ads Section

Popular Posts