- 1-कुछ भी बोलने से पहले अपने विचारों पर ध्यान दें क्योंकि हो सकता कि आपकी बात से किसी को गुस्सा आ सकता है।
- 2-अपने गुस्से के संकेतों को पहचानें - जब आप गुस्से में होते हैं तो आफके दिल की धड़कन तेज हो जाती है, और आप अधिक तेजी से सांस लेते हैं, इन चुनौतियों पर काबू पाने के लिए प्रयास करें।
- 3-यदि बहुत गुस्से में हों तो 10 या उससे आगे की गिनती गिनें इससे ये फायदा होगा कि आपका गुस्सा शांत हो जाएगा या उसकी तीव्रता कम हो जाएगी।
- 4-जब आप एक सकारात्मक गैर टकराव के रास्ते में अपने गुस्से का इजहार कर रहे होंगे तो आप दूसरों को चोट पहुंचाए बिना स्पष्ट रूप से अपनी निराशा व्यक्त करने में मददगार रहेंगे।
- 5-धीरे-धीरे सांस लें और आराम करें- तीन से चार बार सांस लें और सांस छोड़ें, जब आप सांस लें फिर आप 3 तक गिनें फिर 3 सेकेंड तक सांस को होल्ड करें फिर जब सांस छोड़ें तो 3 तक गिनें ऐसा करने से आप गुस्से को मात देने में काफी हद तक कामयाब रहेंगे।
- 6-रोज रात में पर्याप्त नींद लें- क्योंकि नींद पूरी ना होने का स्थिति में आप तमाम समस्यायों से ग्रसित हो सकते हैं। रात की अच्छी नींद आपके मूड को सुधार सकती है और गुस्से को कम कर सकती है।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Top Post Ad
Below Post Ad
Responsive Ad
Popular Posts
-
कई बार रात में बहुत ज्यादा थके होने पर आप अपने चेहरे को बिना धोए ही मेकअप के साथ सो जाती होंगी. लेकिन आपको अंदाजा नहीं है इससे आपके चेहरे क...
-
डाटाविंड का नया स्मार्टफोन पॉकेटसर्फर जीज़ेड. भारत में लांच कर दिया गया है. इस फ़ोन की कीमत 1,499 रुपए है, इसके साथ हीं इस बेहतरीन स्मार्ट...