एचआइवी हटाने में मिली सफलता

अमेरिका के फिलाडेल्फिया की टेंपल यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने जानवरों के शरीर से एचआइवी वायरस को पूरी तरह हटाने का दावा किया है. वैज्ञानिकों ने यह कारनामा जीन एडिटिंग की मदद से किया है. इस रिसर्च का नेतृत्व टेंपल यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंस विभाग के प्रोफेसर कामेल खलिली ने किया गया है.

कुछ महीने पहले इसी टीम ने लैब में मानव कोशिकाओं को एचआइवी वायरस से मुक्त करने का दावा किया था. इसके लिए एक मरीज से संक्रमित रक्त की कुछ मात्रा ली गयी थी. फिर जीन एडिटिंग की मदद से सीआरआइएसपीआर/सीएएस9 जीन में बदलाव किया गया था. अब यही प्रयोग जीवित प्राणी पर करना था, तो शुरुआत चूहे से ही की गयी है और इसमें सफलता भी मिल गयी है.

उनका यह शोध जीन थेरेपी जर्नल में प्रकाशित भी हुआ है. टेंपल यूनिवर्सिटी की टीम ने इस काम के लिए यूनिवर्सिटी आॅफ मिलन, नेब्रास्का मेडिकल सेंटर और यूनिवर्सिटी आॅफ कैरोलिना की भी मदद ली है.

इस प्रयोग में चूहे के दिमाग, किडनी, लिवर, स्प्लीन और और रक्त कोशिकाओं से वायरस को निकालने में सफलता मिली है. इस प्रयोग में यह भी पता चला है कि इस नयी टेक्नोलॉजी से रीइन्फेक्शन का भी खतरा कम होता है. साथ ही यह तकनीक कोशिकाओं के लिए भी सुरक्षित है और इसका कोई विषैला प्रभाव भी नहीं होना चाहिए. अब इसका प्रयोग मनुष्यों पर होनेवाला है.
Previous
Next Post »

DD Girnar

Lrd Question Paper 2022

Footer Logo

Ads Section

Popular Posts