1. बादाम के तेल से आप चेहरे के मेकअप को भी हटा सकते हैं. बादाम का तेल आंखों के निचे लगाने से झुर्रियां भी कम होती है.
2. बादाम त्वचा को मुलायम बनाता है.
3. पोटेशियम होने की वजह से बादाम शरीर में ब्लडप्रेशर को बढ़ने नहीं देता और उसे सामान्य बनाए रखता है.
4. बादाम के तेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मुंहासे और दाग दूर हो जाते हैं. साथ ही आंखों के नीचे के काले घेरे को भी बादाम तेल दूर करता है.
5. होठ फटने पर बादाम का तेल लगाने से फायदा होता है.
6. एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि बादाम खाने से डायबिटीज की समस्या खत्म होने लगती है. बादाम शरीर में बढे हुए शुगर लेवल को नियंत्रित करता है। नियमित बादाम का सेवन करें.
7. बादाम में पोषक तत्व होने के साथ फाइबर की मात्रा भी अधिक रहती है. जो पाचन शक्ति को ठीक रखती है और पेट के कैंसर जिसे कोलोन कैंसर भी कहते हैं उसके खतरे को कम करता है। बादाम को रोज खाने से कैंसर नहीं होता.
8. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए शरीर में कैलशियम का होना जरूरी होता है. बादाम में कैलशियम की भरपूर मात्रा होती है और यह आस्ट्रिीयोप्रोसिस जैसी गंभीर हड्डियों के रोग से इंसान को बचाता है.
Top Post Ad
Below Post Ad
Responsive Ad
Popular Posts
-
कई बार रात में बहुत ज्यादा थके होने पर आप अपने चेहरे को बिना धोए ही मेकअप के साथ सो जाती होंगी. लेकिन आपको अंदाजा नहीं है इससे आपके चेहरे क...
-
डाटाविंड का नया स्मार्टफोन पॉकेटसर्फर जीज़ेड. भारत में लांच कर दिया गया है. इस फ़ोन की कीमत 1,499 रुपए है, इसके साथ हीं इस बेहतरीन स्मार्ट...