चुंबन के वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ेगा पछताना

पार्टनर से इंटिमेट होने का पहला कदम किसिंग है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसी कोई गलती ना की जाए जिससे पार्टनर पर बुरा प्रभाव पड़े। जानिए वो कौन सी गलतियां हैं जो लोग अक्सर कर बैठते हैं।

किसिंग के समय मुंह से बदबू आना ऐसी गलती है जिसके लिए आप बाद में पछता सकते हैं। तो ध्यान रखें और मिंट या फिर चुइंगगम का इस्तेमाल करें।

मुंह में छाले हो या फिर चेहरे पर चोट तो सावधानी बरतनी चाहिए। इसकी दो वजहे हैं पहली इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है साथ ही इससे पार्टनर को भी चोट की वजह से तकलीफ हो सकती है।

फटे होठों से बचें, होठों को ड्राईनेस से बचाने के लिए लिप बाम का प्रयोग करते रहें।

किसिंग के समय जीभ का ज्यादा इस्तेमाल ना करें। अपने पार्टनर की सुविधा का ध्यान रखें।

हाथों का ज्यादा प्रयोग भी मौके को बेकार कर सकता है। हां, किसिंग के समय हल्के से हाथ को पार्टनर के चेहरे पर रखें लेकिन ध्यान दें, गले लगाने से बचें।

लगातार किस करने की वजह से पार्टनर को सांस लेने का मौका नहीं देते। ऐसा न करें, इससे सेहत की समस्या हो सकती है।
Previous
Next Post »

DD Girnar

Lrd Question Paper 2022

Footer Logo

Ads Section

Popular Posts