जियो के बाद अब वोडाफोन ने भी नया प्लान लॉन्च किया है। 499 रुपये में अब वोडाफोन दे रहा है फ्री वॉयस कॉल, रोमिंग फ्री, और जियो के 4 जीबी के मुकाबले 8 जीबी डेटा। वोडाफोन ने रेड नाम के इस प्लान को पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान का मकसद है जियो से मुकाबला करना।
वोडाफोन का यह प्लान 499 से 1999 रुपये तक उपलब्ध है। 499 के प्लान में 1 जीबी इंटरनेट 3जी और 4जी डेटा के साथ, 700 मिनट वॉयस कॉल और 500 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। जबकि 1699 के प्लान में इंकमिंग फ्री होगी और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 6 जीबी डेटा मिलेगा।
इसके अलाबा 1999 के प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 8 जीबी डेटा मिलेगा। इन सबके साथ कंपनी का यह भी दावा है कि यदि आपका कॉल ड्रॉप होता है तो आपको 10 मिनट का फ्री टॉकटाइम मिलेगा।
वोडाफोन का यह प्लान 499 से 1999 रुपये तक उपलब्ध है। 499 के प्लान में 1 जीबी इंटरनेट 3जी और 4जी डेटा के साथ, 700 मिनट वॉयस कॉल और 500 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। जबकि 1699 के प्लान में इंकमिंग फ्री होगी और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 6 जीबी डेटा मिलेगा।
इसके अलाबा 1999 के प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 8 जीबी डेटा मिलेगा। इन सबके साथ कंपनी का यह भी दावा है कि यदि आपका कॉल ड्रॉप होता है तो आपको 10 मिनट का फ्री टॉकटाइम मिलेगा।